अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अमेरिका में भारतीय मूल के सिख की हत्या को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विदेशों में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार बरदाश्त योग्य नहीं है. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कदम न उठाया जाना, एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है..
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विगत दिवस कैलिफोर्निया के ट्रेसी स्थित गुड चैन पार्क में भारतीय मूल के 64 वर्षीय सिख व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई . यह घटना असहनीय, पीड़ादायक है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि विदेशों में बार-बार भारतीय मूल के लोगों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. इसके बावजूद भी संयुक्त राष्ट्र संघ कोई आवश्यक ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है, जो एक सोचनीय स्थिति है.
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने राष्ट्र संघ के महासचिव को लिखते हुए मांग उठाई है कि विदेशों में बार-बार हिंदुओं पर हो रहे हमलो को संज्ञान में लेकर आवश्यक कदम उठाए. गौरतलब हो कि गत 22 जुलाई को भी स्वामी चक्रपाणि महाराज ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को पत्र लिखकर मांग उठाई थी, विदेशों में हिंदुओं पर हमले को लेकर वह आवश्यक कदम उठाएं. तब संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने संदेश देकर उक्त मामलों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था.