भारत के सबसे छोटे जादूगर स्वरांग प्रीतम की प्रस्तुति से रीझी बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां
 भारत का सबसे छोटा जादुगर स्वरांग प्रितम रणदिवे  बाल जादुगर का कार्यक्रम   बांद्रा के " रंगशारदा " सभागार में  हुआ । इस बड़े इवेंट में मुम्बई के फिल्मी सितारों को " थर्ड एंटरटेनमेंट ट्रेड अवार्ड 2019 " से नवाजा गया|   अवार्ड समारोह में 25 बड़े  बड़े फिल्मी सितारे और कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी . इनमें प्रमुख रहे रवीना टंडन , रवि टंडन , प्रेम चोपड़ा , स्वप्निल जोशी , सचिन पिलगांवकर , प्रतीक्षा लोणकर , सोनाली कुलकर्णी , अरुण नलावड़े , और  धनराज पिलाये हॉकी प्लेयर.

   फिल्मी सितारे स्वरांग की जादुकी कला देखकर अचंभित रह गए और बहुत प्रशंसा की.  सभी कार्यक्रम देखकर अचम्भित रह गए, कि 8 साल का इतना छोटा बच्चा अपनी जादुई कला बखूबी से प्रस्तुत कर रहा है । मराठी अभिनेता अरुण नलावड़े  ने स्वरांग का कार्यक्रम देखकर आशीर्वाद रूपी दो शब्दों में कहां ,कि  इस बच्चे का कार्यक्रम एक बार सभी को देखना चाहिए. इतनी छोटी उम्र में कमाल की जादुई कला पेश करता है । 

 सभी सितारों के दिलो  मे जादुगर स्वरांग ने अपनी एक जगह बनाई ।  उस कार्यक्रम का स्वरांग रॉकिंग स्टार बन गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिग्गज फिल्मी कलाकारों ने नन्हे जादूगर की शान में कसीदे पढ़े. फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों के बीच यह नाना जादूगर हीरो बना रहा.