अखंड भारत गुर्जर महासभा ने जताया माननीय प्रधानमंत्री का आभार
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने स्वंतत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन मे अनुच्छेद 370 , 35 A के हटाने के औचित्य को प्रतिपादित करते हुए कहा,  कि पूर्व की सरकारों के  द्वारा राजनैतिक लाभ उठाने के कारण अनुच्छेद 370 , 35 A जो अस्थायी थी , को अब तक लागू रखना न केवल जम्मू कश्मीर वासियों, बल्किं पूरे देश वासियों तथा राष्ट्र भक्ति की  मिशाल गुर्जर-बकर वालों के साथ अन्याय था ।

    इनके पूर्वजों ने हमेशा हंसते-हंसते देश की सीमाओं की रक्षा एवं अखण्डता के लिए अपने प्राण न्योछावर किये है। बावजूद इस देशभक्त समुदाय की घोर उपेक्षा की गई. लेकिन अब सरकार के फैसले से  गुर्जर बकर वालों के दिन बहुरेंगे और अन्य जम्मू कश्मीर वासियों की समृद्धि के द्वार भी खुलेगें। सरकार के इस बड़े कदम से जम्मू कश्मीर में एक नए युग का सूत्रपात होगा.

अखण्ड भारत गुर्जर महासभा के संस्थापक डॉ मोहनलाल वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देवनारायण गुर्जर, राष्ट्रीय महासचिव राकेश छोकर सहित आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मोदीजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि लंबे समय से कठिन परिस्थितियों से जूझते रहे जम्मू कश्मीर के गुर्जर भाइयों के प्रति सद्भावना रखते हुए , ऐसा माहौल जम्मू कश्मीर की धरती पर बनाए जाए , जिससे शांति व्यवस्था स्थायित्व रूप से बनी रहे. ताकि समय रहते विकास के द्वार खुल सकें.

 


★ श्री देवनारायण अखंड एकात्मय भारत धर्म दिवस मनेगा

.........

   अखंड भारत गुर्जर महासभा ने  समाज बंधुओं का घ्यान आकर्षित करते ही जानकारी दी  है , कि सभी संगठनों को साथ लेकर हम भादवी छःठ महोत्सव को इस बार श्री देव नारायण अखण्ड एकात्मय भारत धर्म दिवस के रूप मे मनाकर संपूर्ण वैश्विक मानव समाज के सामने सवाई भोज प्रेम धर्म पंचम पुरुषार्थ भाव का मानव मात्र के हितार्थ संदेश प्रसारित करने मे योगदान करे।

★★★★★

★ अखंड भारत गुर्जर महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र जम्मू कश्मीर का करेगा दौरा

................

       संस्थापक डॉ मोहनलाल वर्मा, अध्यक्ष डॉ देवनारायण गुर्जर के नेतृत्व में अखंड भारत गुर्जर महासभा के विशिष्ट पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जम्मू कश्मीर का दौरा कर, वहां की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी जुटायेगा. विशेषकर गुर्जर समुदाय के साथ मिलकर महत्वपूर्ण मीटिंग की जाएगी. निष्कर्ष उपरांत अखंड भारत गुर्जर महासभा का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सरकार के सामने जम्मू कश्मीर के गुर्जर समुदाय की वर्तमान स्थिति को रखेगा.