सिकंदराबाद (बुलंदशहर) / राकेश छोकर अब भारत गर्जर महासभा के तत्वाधान में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने आहान किया कि विभिन्न धर्मों, मतों को मानने वाला गुर्जर समुदाय एक मंच पर आकर अपनी संगठन शक्ति मजबूत बनाएं। गुर्जर कौम के खोए हुए वैभव को पाने का बिगुल बजाएं । महान गुर्जर संस्कृति ने वैश्विक मंच पर जो पहचान बनानी शुरू की है, वह काबिले तारीफ है। अखंड भारत गुर्जर महासभा के तत्वाधान मे बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल में विशेष सभा का आयोजन किया गया।
विभिन्न सम्प्रदाय धर्मों के गुर्जर एक मंच पर संगठित हो ।